बनीखेत के दुकानदार का खोया महंगा फोन दुकान पर जाकर लौटा कर, पेश की मिसाल
चंबा 21 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है वहीं ग्राम पंचायत जियुन्ता के गांव कुन्हा के युवक ने महंगा ब्रांडेड मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। वाक्या बीते कल का है जब कुन्हा निवासी अजय कुमार हर रोज की तरह अपना मोटरसाइकिल लेकर अपने काम के लिए घर से निकला एनएच 154 ए पर स्थित लाहड से बनीखेत की और मुख्य मार्ग पर एक मोबाइल फोन रास्ते के बीचों बीच गिरा हुआ दिखाई दिया अजय ने अपना मोटरसाइकिल रोक कर मोबाइल फोन को उठाकर देखा सैमसंग कंपनी का महंगा फोन दिखाई प्रतीत हो रहा था फोन में किसी प्रकार का मोबाइल सिग्नल भी नहीं था उसने फोन को जेब में रख लिया और जैसे ही बनीखेत की और रवाना हुआ और पेट्रोल पंप पहुंचने पर फोन पर रिंग बजाना शुरू हो गई अजय ने जैसे ही फोन उठाया वैसे ही फोन पर बात करने वाले ने बताया कि यह फोन उसके दोस्त का है और वे मुख्य बाजार बनीखेत में कारीयाना की दुकान चलता है फिर क्या था अजय कुमार ने तुरंत दुकान पर पहुंचकर दुकान मालिक को उसका खोया हुआ फोन वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। तो वही दुकानदार एवं फोन के मालिक राजकुमार निवासी गांव द्रबड तहसील डलहौजी जिला चंबा ने अजय कुमार का तहे दिल से धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि अगर यही फोन किसी और को मिला होता तो शायद यह फोन मेरे पास ना होता। बताते चले की अजय कुमार देवभूमि समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष भी हैं। साथ पेशे से वेल्डर है।