कल भुरु नाग देवता मंदिर परिसर में आयोजित होगा 15 वें भव्य भंडारे एवं माता की चौकी का आयोजन
डलहौजी / चंबा 7 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भुरु नाग देवता मंदिर जगराता कमेटी की ओर से 15 मा वार्षिक भंडारा एवं जगराता (माता रानी की चौकी) का आयोजन करवाया जा रहा है इस आयोजन में कल सुबह 8 जून को करीब साढ़े दस बजे गुरु नाग देवता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हवन पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूर्णाहुति करीब सवा 12 बजे होगी,
तत्पश्चात मंदिर में आए हुए भक्त जनों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा तथा शाम को ठीक 8 बजे प्रभु चरणों में भोग लगाने के उपरांत भव्य लंगर का शुभ आरंभ होगा तथा ठीक साढ़े 8 बजे पंजाब के जाने-माने भजन गायक राजहंस द्वारा आए हुए भक्त जनों को अपने भजनों से निहाल करेंगे।