गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी ने आज अपना पारितोषिक वितरण समारोह मनाया ,पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला (आई पी एस) ने नवाजें होनहार

गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी ने आज अपना पारितोषिक वितरण समारोह मनाया ,पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला (आई पी एस) ने नवाजें होनहार

डलहौजी/ चंबा 7 जून मुकेश कुमार ( गोल्डी)

गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी में आज पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसे बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोल्लाह से मनाया गया। इस आयोजन में चंबा की सहायक पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला (आई पी एस) ने बताओ मुख्य अतिथि शिरकत की, इस कार्यक्रम में पर्यावरणीय स्थिरता पर स्कूली बच्चो द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे मुख्यातिथि ने खूब सराहा। बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि शिवानी मेहला ने कहा कि आज का कार्यक्रम देख कर उन्हे अपने बचपन की याद आ गई और आज जो में इस मुकाम तक पहुंची है उसमें शिक्षको का काफी योगदान है।

शिवानी मेहला ने कहा कि गुरु नानक पब्लिक स्कूल बच्चो को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ जो आज की मुख्य जरूरत पर्यावरण सरक्षण पर जागरूक कर रहा है,निश्चय ही सराहनीय है । उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरणीय स्थिरता पर गई प्रदर्शनी और स्कूली बच्चों द्वारा इस विषय पर दी गई जानकारी से वो काफी प्रभावित हुई है। उन्होंने इसके लिए स्कूल के कुशल प्रबंधन की सराहना की। वहीं अपने संबोधन में गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नवदीप भंडारी ने स्कूली गतिविधियों के साथ साथ इस स्कूल से पढ़ाई कर उच्च पदों पर पहुंचे बच्चो की उपलाधियो के बारे में भी बताया। नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा पर्यावरण सरक्षण पर पेश किए लघु नाटकों ने भी खूब तालियां बटोरी।

मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्र और छात्राओं को मेडल,ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले स्कूली बच्चो को भी सम्मानित किया गया।गुरु नानक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन कैप्टन एन एस भंडारी और प्रबंधक दीपिका भंडारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर अनहद,धृति,आराध्य,अंतिषा, लव्या महाजन,अजिंक्या,वैभव,भव्य, अंकिता,आशुतोष,शिवनंदिनी,रुद्रांश,अरुही, तन्मय, अनिष्का, मान्या,हरिप्रिया, सान्या,शिविका,इनायत,रोहित,वंश,निवेदिता,युवराज,अर्णव,हरजोत ,कार्तिक सहित अन्य मेधावी बच्चों ने इनाम मुख्यातिथि से मेडल,सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्राप्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!