
चुराह में निजी कंपनी कॉसमॉस के वाहनों में तोड़फोड़, शिकायत दर्ज पुलिस जांच में जुटी
तीसा (चुराह) 31 अक्टूबर दिलीप सिंह ठाकुर
पुलिस थाना चुराह के अंतर्गत चांजु (खल्ली) मे निजी कंपनी कॉसमॉस की खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चुराह उपमंडल में पावर प्रोजेक्ट चांजु में कार्यरत निजी कंपनी की खड़ी गाड़ियों में स्थानीय युवक टेकचंद गांव खल्ली द्वारा तोड़फोड़ एवं कंपनी कर्मचारियों को गाली गलौज देने संबंधी पुलिस चौकी नकरोड़ में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है । तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में ऐसा काम ना करें इस बारे में उसे हिदायत भी दी जाए।

कॉसमॉस कंपनी के प्रबंधक मुकेश पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टेकचंद बीते काफी समय से कंपनी कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा है लेकिन हमेशा कंपनी कर्मचारियों ने इस बात को लेकर टेकचंद को समझाया भी किंतु हद तो तब हो गई जब टेकचंद ने कंपनी की खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। इस बारे में टेकचंद के खिलाफ नकरोड पुलिस चौकी लिखित शिकायत कर दी गई है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है। तो वहीं टेक चंद ने ग्राम वासियों पर आप जुड़े हैं कि ग्राम वासियों ने अपने निजी रंजिश की वजह से उसके दो पहिया वाहन एवं कंपनी मैनेजर मुकेश की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है और इसका सारा इलज़ाम मेरे सर डाल दिया है।तो वहीं चौकी प्रभारी नकरोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों पक्षों ग्रामवासी, कॉसमॉस कंपनी प्रबंधन एवं टेकचंद को तलब किया है ।