ईण्डनाला में 306 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 31 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में महिला पुलिस थाना चम्बा का दल चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर करीब साढ़े पांच बजे ईण्डनाला वर्षाशालिका में बैठे युवक को देखा और गाड़ी को रोककर युवक की तलाशी तो युवक के कब्जे से कुल 306 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।
आरोपी नक्शा तस्कर की पहचान 30 वर्षीय बहौत मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद गांव व डाकघर देहग्रां तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत महिला पुलिस थाना चंबा के मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है। उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके चलते नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान को पंख लगे हैं। तो वही आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा