डमटाल के गांव छन्नी में 08.82 ग्राम चिट्टा(हीरोइन) सहित नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 25 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल के गांव छन्नी में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस दल डमटाल ने एक रिहायशी मकान में दबीश देकर 08.82 ग्राम हीरोइन चिट्टा (हीरोइन)बरामद किया । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ छांगा पुत्र रछपाल निवासी छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है ।
इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह नशा तस्कर अत्यंत शातिर एवं अभ्यस्थ अपराधी है इस पर पहले से ही कई मामले पंजीकृत है इनमें सन 1998 में पुलिस थाना इंदौर में शराब से संबंधित मामला पंजीकृत है सन 2016 में पुलिस थाना इंदौर में भुक्की (डोडे ) का मामला पंजीकृत हैअप्रैल 2017 में पुलिस थाना इंदौर में 2.42 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) का मामला दर्ज हैअक्टूबर 2021 में पुलिस थाना डमटाल में ही 06.94 ग्राम चित्त हीरोइन का मामला दर्ज है तो वही आज एक और मामला इस शातिर अपराधी के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।