नए साल के जश्न को लेकर डलहौजी प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
डलहौजी/ चंबा 31 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी नए साल के आगमन को लेकर तैयार है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। बता दें कि नए साल 2025 के आगमन को चंद घंटे ही शेष बचे हैं नए साल के आगमन को यादगार बनाने हेतु बाहरी पर्यटकों का जमावड़ा डलहौजी में लग चुका है।
डलहौजी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लक्कड़ मंडी, डायन कुंड, काला टॉप खजियार एवं जोत में ताज़ा हुए हिमपात ने डलहौजी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं जिसको लेकर सैलानी डलहौजी का रुख कर रहे हैं। डलहौजी के ज्यादातर होटल ने पर्यटकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन पैकेज ऑफर किए हैं। और पर्यटकों ने इसका भरपूर लाभ भी उठाया है। डलहौजी में उमड़ा जनसैलाब इसका गवाह है पर्यटक स्थलों में बर्फ से अटखेलीयां करते पर्यटक इसके गवाह है।
31 दिसंबर की रात के लिए खास इंतजाम को लेकर थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी पुलिस 24 घंटे सेवा में तत्पर है नए साल के जश्न की रात को लेकर पुलिस चप्पे चप्पे-चप्पे पर तैनात है। जिस कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे तो वही बनीखेत डलहौजी कैंट तथा डलहौजी बस अड्डा, सुभाष चौक गांधी चौक में यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से रहे उसको लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं तो वही चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों की तैनाती है। जहां कंट्रोल रूम से भी कानून की अभेलना करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जब से बर्फबारी हुई है तभी से डलहौजी पुलिस ने पर्यटक स्थलों पर विशेष जवानों की तैनाती की है ताकि कानून व्यवस्था कायम रहे।
तो वही उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज ने 31 दिसंबर के विशेष आयोजन को लेकर पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उसने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गई दिशा निर्देशों का भी बखूबीपालन किया जाएगा।