हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मंडी चंबा तुन्नूहट्टी के पास हांफी, यात्री हुए परेशान
चंबा 14 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल शाम एनएच 154 ए पर तुन्नूहट्टी के पास हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस मंडी – चंबा के खराब हो जाने के कारण उसमें बैठे यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस एचपी28ए-1517 में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण बस आगे नहीं बढ़ पाई।
जिस कारण उसमें बैठी सवारियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि खराब मौसम की वजह से भारी ठंड के बीच सवारिया अन्य बस का इंतजार करती नजर आई तो वही इस बारे में जब बस चालक से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बस का पंप खराब हो गया है जिस कारण बस का आगे बढ़ पाना मुश्किल है। बताते चलें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना दिन प्रतिदिन रिस्की होता जा रहा है न जाने कौन सी बस कहां खराब हो जाए जिससे परेशानी का सामना करना पड़ जाए। बसों का आए दिन खराब होना एचआरटीसी के लिए चिंता का विषय है।