विधायक नीरज नैय्यर ने मंगला से टापूंन जीप योग्य सड़क का किया लोकार्पण1 करोड़ 80 लाख के किये शिलान्यास व उद्घाटन
चंबा,14 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
विधायक नीरज नैय्यर ने विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत बीते कल लगभग 1 करोड़ 80 लाख के शिलान्यास व उद्घाटन किये। जिसमें पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत 71 लाख रुपये से निर्मित मंगला से टापूंन जीप योग्य 7 किलोमीटर संपर्क सड़क , इसी तरह मंगला से टापूंन तक 42 लाख से 3 किलोमीटर लंबी जीप योग्य सड़क का विस्तारीकरण तथा न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के तहत 68 लाख से निर्मित होने वाली एक किलोमीटर लंबी गांव पुंदला को जोड़ने वाली सड़क भी शामिल है।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। जिसके सार्थक परिणाम आज सभी के सामने हैं।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में विकासात्मक कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, जिला के दूर-दराज के गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है।नीरज नैय्यर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में बिना किसी भेदभाव के साथ विकास कार्य हो रहे हैं।
सभी वर्गों का विकास हो यही हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू ने गत दिनों में चम्बा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान 275 करोड़ रुपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में विधायक ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक योजनाओं को लोगों के घर द्वार पहुंचाएं ताकि इन महत्वकांक्षी योजनाओं से कोई अछूता ना रहे।उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को गुणात्मक एवं सर्व सुलभ बनाने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है जिस पर प्राथमिकता के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार ठाकुर, उपाध्यक्ष युवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुरेश ठाकुर, सहायक अभियंता शैलेश राणा, सहायक अभियंता दिनेश कुमार व साथ लगती पंचायत के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।