
ग्राम पंचायत उटीप के गांव काकडोलू में 65 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित :- विधायक नीरज नैय्यर
चंबा 11 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधायक नीरज नैय्यर ने बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उटीप के काकडोलू गांव में विद्युत बोर्ड के द्वारा 65 केवीए का एक बड़ा ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने के पश्चात काकडोलू , भुजा व अन्य साथ लगते गांव के लोगों को काफी लंबे समय से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।विधायक ने बताया कि गत माह स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा उक्त ट्रांसफॉर्म को स्थापित करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने विद्युत बोर्ड को निर्देशित किया गया था। स्थानीय लोगों ने विधायक नीरज नैय्यर का मांग पूरी होने पर आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत घरमाणी में भी लो वोल्टेज की समस्या के समाधान को लेकर विद्युत बोर्ड द्वारा एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। जिसे अगले दो दिनों के भीतर सुचारु कर दिया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े ।