जिला चंबा की कबड्डी खिलाड़ी चंपा ठाकुर ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में किया उम्दा प्रदर्शन, चंबा में भव्य स्वागत है

जिला चंबा की कबड्डी खिलाड़ी चंपा ठाकुर ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में किया उम्दा प्रदर्शन, चंबा में भव्य स्वागत है

चंबा 11 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

38 वें राष्ट्रीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाते हुए मंगलवार को एक बार फिर चंबा जिले से संबंध रखने वाली चंपा ठाकुर ने इस राष्ट्रीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में तीसरी बार गोल्ड मैडल जीत कर न केवल इतिहास रचा है बल्कि अपना नाम स्वर्ण अक्षर में लिख दिया है जिससे चंपा के माता-पिता परिजनों क्षेत्रवासीयों तथा तमाम हिमाचल के बड़े ही गर्व की बात है । गोल्ड मैडल जीतने के बाद चंबा में पहुंची चंपा ठाकुर का यहां के स्थानीय लोगों के साथ उन्ही के ग्रामीण लोगों ने फूल मालाओं,और ढोल निगाड़ों से स्वागत किया।

चंपा ठाकुर जिन्होंने चंबा जिले ओर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए तीसरी बार 38,नेशनल कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व दिखाते हुए गोल्ड मैडल हासिल कर अपने जिले के साथ अपने परिवार ओर अपने ग्रामीण लोगों का नाम रोशन किया है। यहां चंबा पहुंचने पर उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने आय हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस उपलब्धि को लेकर मेरे माता पिता के साथ मेरे गुरुजन कोच को जाता है जिन्होंने पूरी लगन के साथ मुझे इस फील्ड में आगे ले जाने जीतोड़ मेहनत करवाई जिसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया है। सात नेशनल,एक जूनियर,तीन सीनियर, और एक नेशनल गेम में तीन गोल्ड है हासिल करने वाली चंपा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अभी जो यह प्रतियोगिता हुई थी यह उत्तराखंड में हुई थी, और हमे यह बतलाते हुए बड़ी ही खुशी हो रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर हम लोगों ने यह तीसरा गोल्ड मैडल हासिल किया है

जिसको जितने के बाद हमे बहुत गर्भ महसूस हो रहा है। इस मौके पर चंपा ठाकुर के माता पिता के साथ अन्य संगठन से जुड़े लोगों ने भी चंपा ठाकुर व उनके माता पिता को बधाई दी है, इस मौके पर चंपा ठाकुर के पिता ने चंपा के स्वागत के लिए पहुंचे लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी बेटी ने जो आज यह उपलब्धि हासिल की है उसका श्रेय सभी को जाता है,खासकर उसकी माता ओर दादी जी,जिन्होंने कि चंपा को और आगे जाने अग्रसर किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!