एचपीएससीबी इंप्लाइज यूनियन इकाई डलहौजी का चुनाव आज हुआ संपन्न, आशीष बने प्रधान

एचपीएससीबी इंप्लाइज यूनियन इकाई डलहौजी का चुनाव आज हुआ संपन्न, आशीष बने प्रधान

डलहौजी/चंबा 21 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज एचपीएससीबी इंप्लाइज यूनियन यूनिट डलहौजी का चुनाव राज्य संगठन सचिव अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर उनके साथ राज्य संयुक्त सचिव मुकेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। चंबा यूनिट के प्रधान अशोक भारद्वाज व विद्युत बोर्ड पेंशन फॉर्म के मुख्य संगठन सचिव नरसिंह रावत ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि कर्मचारियों के बल बूते बनी सरकार बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन बहाल करने में पूरी तरह से असमर्थ रही है। वहीं दूसरी और सेवा निर्मित कर्मचारियों की लीव इनकेशमेंट, ग्रेच्युटी और रिवाइस्ड पे फिक्सेशन आदि की समय पर अदायगी करने भी बोर्ड नाकाम रहा है, साथ ही उन्होंने बिजली बोर्ड में युक्तिकरण के नाम पर विभिन्न श्रेणी के 700 पदों को सर प्लस करके खत्म करने का भी विरोध किया है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि बिजली बोर्ड में जल्द पुरानी पेंशन बहाल की जाए, और युक्तिकरण के नाम पर बिजली बोर्ड के विभिन्न पदों को खत्म करना भी तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारी के लिए भी स्थाई नीति बनाने की सरकार के समक्ष मांग रखी है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आग्रह किया है कि 3 मार्च 2025 को चंबा में होने वाली बिजली महापंचायत में समस्त कर्मचारी पेंशनर्स वह कंज्यूमर बढ़ चढ़कर भाग ले। राज्य संयुक्त सचिव मुकेश कुमार ने हाल ही में नादौन यूनिट के प्रधान श्री नितिश भारद्वाज जी के निलंबन पर रोष व्यक्त करते हुए बोर्ड प्रबंधन वर्ग वह सरकार से इसे तुरंत रद्द करने की मांग की है। उन्होंने डलहौजी यूनिट की नई कार्यकारिणी में प्रधान आशीष कुमार ,उप प्रधान वरिष्ठ अमित कुमार, उप प्रधान वरिष्ठ (सबस्टेशन) सनी कुमार, उप प्रधान भलेई सुरेंद्र कुमार ,संयुक्त सचिव संजीव टंडन, सचिव दिनेश कुमार सभी नवनिर्वाचित इकाई के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाकर बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!