जिला चंबा पुलिस ने आज बारगाह में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया , शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जिला चंबा पुलिस ने आज बारगाह में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया , शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चंबा 21 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

पुलिस लाईन चम्बा परिसर में सोमवार को जिला चंबा पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया I इस अवसर पर समस्त भारतवर्ष मे पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी गयी व 2 मिनट का मौन रख कर सशस्त्र गार्द द्वारा स्मृति स्मारक को सलामी भी दी गयी I पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दिन हमें उन बहादुर पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद दिलाता है जिन्होंने इस देश की सुरक्षा व शान्ति बनाये रखने के लिये अपने प्राणों की आहुति तक दे डाली । हम उन बहादुरों के बलिदान को सदैव याद रखेंगे और उनके योगदान का सम्मान करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!