डलहौजी बनीखेत मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़ंत, एक गंभीर रूप से घायल चंबा रेफर

डलहौजी बनीखेत मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़ंत, एक गंभीर रूप से घायल चंबा रेफर


डलहौजी/ चम्बा 21 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

बनीखेत -डलहौजी मुख्य मार्ग पर स्थित मनकोट के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच आपसी भिड़ंत का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए , एक की गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारा मामला आज करीब साढ़े तीन बजे का है ।

जब 32 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी बगढार अपनी मोटरसाइकिल एचपी 47-1238 लेकर डलहौजी से बगढार की ओर जा रहा था जैसे ही वे मनकोट के पास पहुंचा वैसे ही विपरीत दिशा से बस को ओवरटेक करते हुए अन्य मोटरसाइकिल एचपी 20 डी- 6119 सवार रंजीत की मोटरसाइकिल से जा टकराई इस दुर्घटना से रंजीत एवं विशाल पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी डलहौजी दोनों बुरी तरह से घायल हो गए और दोनों घायल चालको को राहगीरों एवं फौजियों ने मिलकर सिविल हॉस्पिटल डलहौजी पहुंचाया जहां रंजीत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया जहां अभी वह उपचारथीन है तो वही विशाल सिविल हॉस्पिटल डलहौजी में अपना इलाज करवा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात अधिनियम के तहत 281,125ए बीएनएस पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज करेगी की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!