
हर्बिन चाइना में भरमौर का लाल दिखाएगा अपनी खेल प्रतिभा दम
चंबा 6 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गांव लाहल खनी के बेटे ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देते हुए अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन करते राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा कर ना केवल जिला चंबा का नाम रोशन किया ।

काबिले गौर है कि विंटर गेम्स में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाला मनजीत पुत्र तिलक राज ने जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2022 में स्वर्ण पदक तथा 2024 में क्रॉस कंट्री स्कीइंग में एक स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किया जिसके चलते मनजीत को एशियाई विंटर गेम्स जो इसी वर्ष हर्बिन चीन में अपनी अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाएगा। इस उपलब्धि के लिए जहां समस्त जनजाति क्षेत्र भरमौर में खुशी की लहर है।

तो वही स्थानीय विधायक डॉक्टर जनक राज ने विंटर खेल प्रतिभा के धनी मनजीत को उसकी होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी है उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें गर्व है की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी विधानसभा क्षेत्र के युवा अपना लोहा मनवा रहे हैं।