
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तौर पर पूरा करने के दिए निर्देश
चंबा 6 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत वित्तपोषित लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तौर पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुकेश रेपसवाल ने यह निर्देश आज राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत ज़िला में जारी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए । उपायुक्त ने वित्त वर्ष 2021-22 से लंबित विभिन्न परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए विभिन्न शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों के भवनों में पुनःसंयोजन (रेट्रोफिटिंग) से संबंधित कार्यों में विशेष प्राथमिकता रखने को भी कहा ।

साथ में उन्होंने शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों के भवनों में रेट्रोफिटिंग से संबंधित कार्यों के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए प्रारूप एवं प्राक्कलन को लेकर भी सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग द्वारा आपदा न्यूनीकरण से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए बनीखेत नाला में बाढ़ संरक्षण कार्यो को शुरू करने के लिए जल्द भूमि की निशानदेही पूरी करने को कहा। बैठक में विभागीय अधिकारी ने अगवत किया कि कि तहसील सियुन्ता के अंतर्गत मोतला गांव के प्रथम चरण के भू संरक्षण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है।

उपायुक्त ने बैठक में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के तहत मेहला घार, मोहल्ला पक्का टाला में भूस्खलन रोकथाम कार्य, बैरागढ़ अपर और लोअर नाला, बाढ़ संरक्षण कार्य जतरूण- त्रिमथ तथा सालोह , दुर्गेठी नाला, भू संरक्षण कार्य कालीघार तथा द्रमनाल संपर्क मार्ग सहित 19 से अधिक जारी विभिन्न परियोजनाओं पर समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, ज़िला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता बैठक में उपस्थित रहे ।
