जांघी वर्षाशालिका में 352 ग्राम चरस सहित 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 30 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 28 अक्टूबर बाद दोपहर जिला चंबा के महिला पुलिस थाना के दल द्वारा मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में गश्त के दौरान एनएच 154 ए पठानकोट-भरमौर मुख्य मार्ग पर स्थित जांघी वर्षाशालिका में 352 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना दल चंबा-भरमौर राष्ट्रीय मार्ग पर गश्त पर था करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही पुलिस दल का वाहन जांघी वर्षाशालिका के आगे से गुजरा तो उसमे बैठा एक नौजवान पुलिस वाहन को देखकर घबराकर छिपने की कोशिश करने लगा ।
लेकिन मुस्तैद पुलिस ने नौजवान युवक को काबू करके पूछताछ शुरू की तो घबराया हुआ युवक कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसी के मध्य नजर जब शक के आधार पर नौजवान युवक की तलाशी ली गई तो उसके बैग में से एक प्लास्टिक नुमा कैरी बैग में रखी कुल 352 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस में तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस थाना चंबा में मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।
आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अंग्रेज सिंह उर्फ अंकुश पुत्र सरनाराम गांव बन्नी डाकघर टुंडाह तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि नौजवान युवकों का नशा तस्करी में लिप्त होना चिंता का विषय है परंतु हिमाचल प्रदेश पुलिस इस पर अंकुश लगाने हेतु रात दिन एक किए हुए हैं, आपकी नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।