चुराह की नन्ही कबड्डी खिलाड़ी ने राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेकर जिला चंबा का मान बढ़ाया
तीसा (चुराह)3 नवंबर दिलीप सिंह ठाकुर
जिला चंबा की होनहार बेटियां अपने देश, प्रदेश, एवं अपने जिला का नाम रोशन करने की और अग्रसर हैं इसी राह पर जिला चंबा के उपमंडल चुराह के अंतर्गत ग्राम पंचायत थनेईकोठी के गांव छोटे से गांव ईंडाल से संबंध रखने वाली नन्ही कबड्डी खिलाड़ी ने हाल ही में हमीरपुर में संपन्न हुई अंडर-12 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला चंबा का नेतृत्व कर अपने जिला एवं अपने उपमंडल चुराह का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि सिमरन जिस पंचायत एवं क्षेत्र से संबंध रखती है वहां अच्छी खेल सुविधाओं की कमी है परंतु इसके बावजूद भी सिमरन ने अपने भीतर छुपी हुई खेल प्रतिभा को सामने लाते हुए स्कूल स्तरीय उपमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय खेलों में अपनी उम्दा खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिला चंबा का नेतृत्व कर राज्य स्तरीय खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके इलावा हाई जंप में पूरे जिला में द्वितीय स्थान हासिल किया तथा उप मंडल स्तर पर अव्वल नंबर पर रही नन्ही खिलाड़ी सिमरन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने माता-पिता को देना चाहती है
क्योंकि उन्हीं के सहयोग एवं मार्गदर्शन से वह आज इस उपलब्धि को हासिल कर सकी। तो वही स्कूल के खेलकूद अध्यापक ने भी बताया कि सिमरन बड़ी ही होनहार बच्ची है जिसने अच्छी खेल सुविधाओं के अभाव में भी अपनी खेल प्रतिभा को मरने नहीं दिया बल्कि इसकी बावजूद भी एक के बाद एक प्रतियोगिता में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते राज्य स्तरीय खेलों में जिला चंबा का नेतृत्व करते हुए अपने चुराह एवं जिला का नाम रोशन किया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे स्कूल पंचायत एवं पूरे चुराह को नन्ही कबड्डी खिलाड़ी सिमरन पर गर्व है और हम कामना करते हैं कि भविष्य में सिमरन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपने जिला प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। तो वही पूरे क्षेत्र में सिमरन की इस उपलब्धि को लेकर चर्चा है और हर चुराहवासी इस नन्ही खिलाड़ी की बड़ी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। काबिले गौर है कि सिमरन के स्कूल पहुंचने पर स्कूल में भव्य स्वागत किया गया जहां सिमरन को फूलों के हार पहने गए तथा तरह-तरह के उपहार भेंट भी में दिए गए।