जिला स्तरीय आईपीपीआई टास्क फोर्स मीटिंग का हुआ आयोजन जिलाधीश चम्बा मुकेश रेस्पवाल की अध्यक्षता
चंबा 29 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज सघन दस्त और निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा तथा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (IPPI) जिला स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन जिलाधीश चम्बा मुकेश रेस्पवाल की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के सभागार में आयोजित की गईI बैठक मैं उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारी का स्वागत करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी भारद्वाज ने बताया कि सघन दस्त और निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा 14 मार्च से 27 मार्च 2024 तक चल रहा है I इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य नवजात, शिशु, और 5 साल से कम के बच्चों में दस्त और निमोनिया की वजह से होने वाली मौतों को कम करना है I उन्होंने बताया कि हर आशा वर्कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जिस भी घर में जीरो से 5 वर्ष के बच्चे हैं उन्हें एक -एक ओआरएस के पैकेट और 14 गोलियां जिंक की मुहैया करवायेंगी I
इसके साथ-साथ आशा वर्कर्स बच्चों की माता को ORS को बनाने की विधि तथा जिंक की गोली खिलाने का तरीका भी बताएंगी I गृह भ्रमण के दौरान यदि किसी बच्चे को दस्त लगे हैं तो उसे बच्चों के लिए दो ओआरएस के पैकेट मुहैया करवायेंगी I इसके साथ-साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोहित नड्डा ने 3 मार्च 2024 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा कीI उन्होंने कहा कि जिला चंबा में 3 मार्च 2024 रविवार को जीरो से 5 वर्ष तक के लगभग 53764 बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी, जिसके लिए पूरे जिला में 542 पोलियो बूथ बनाए गए हैं I हर एक बूथ पर चार कर्मचारी बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है तथा 108 सुपरवाइजर इन कर्मचारियों की किसी भी तरह की स्थिति में सहायता के लिए तैनात किए गए हैं I
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश महोदय ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की उपरोक्त इन दोनों अभियानों को सफल बनाने के लिए अपना अपना भरपूर सहयोग दें I इस बैठक में प्रिंसिपल पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा, डिप्टी एसपी चंबा, जिला कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम चंबा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, ओएसडी एलिमेंट्री एजुकेशन, अधीक्षक डीआरडीए तथा सभी खंड़ों से आए हुए खंड चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया I