चनेड में एचआरटीसी निगम की एक के बाद एक दो बसें खराब चिलचिलाती धूप में सवारियां परेशान
चम्बा 29 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल पथ परिवहन निगम का चम्बा डिपो इन दोनों जगह-जगह खड़ी अपनी खराब बसो से अच्छा खासा परेशान प्रतीत हो रहा है तो वहीं अपनी खराब बसों के हालातो को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन के पसीने भी छूटे हुए हैं।बताते चलें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसें एन एच 154 ए पर स्थित चनेड में 1 किलोमीटर के अंतराल पर दो बसें खराब हो जाने से सवारियों को अच्छा खासा परेशान होना पड़े।
एक बस तो पठानकोट से भरमौर आ रही थी जो कि दोपहर करीब 12 चनेड में हांफ गई जिससे सवारियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आनन फानन में एक अतिरिक्त बस को चनेड भेजा गया जहां राष्ट्रीय महामार्ग पर खड़ी सवारियां को लेकर भरमौर पहुंची। बीती देर शाम तक दोनों बसे खराब स्थिति में चनेड में ही खड़ी रही। इस बारे में जब एचआरटीसी कार्यालय चंबा शुगल सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा चंबा डिपो के लिए नई बसो की मांग की गई है। क्योंकि जिला में हर रूट पर बस चलाना उनके लिए भी एक चुनौती बनी हुई है।
खराब बसो को रिपेयर कर सड़कों पर दौड़ना जोखिम भरा तो है ही साथ ही सवारी के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। इस बारे में परेशान सवारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब तो एचआरटीसी की बसों में सफर करना अत्यंत जोखिम भरा है क्योंकि इन बच्चों का पता नहीं कब कहां किस मोड़ पर खराब हो जाएगी और सवारियां मुक दर्शक बनी सड़क पर आती-जाती गाड़ियों को ताकती नजर आएंगी। इसलिए ज्यादातर लोगों का विश्वास एचआरटीसी निगम पर से उठता जा रहा है और इसका कारण एचआरटीसी निगम खुद ही है।
तो वही बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की वनिस्मत जिला चंबा में बसो की हालत ज्यादा दयनीय है या एचआरटीसी जिला चंबा की मौजूदा हालात को स्वीकार करने को तैयार नहीं लेने है। लेकिन जिला चंबा एचआरटीसी के जो हालात हैं वह किसी से छिपे नहीं है वह ख़राब बसे खुद बयां कर रही है।