
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में कौशल विषय के तहत साक्षरता विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डलहौजी /चुंबा 3 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
भविष्य के लिए छात्रों को सशक्त बनाना 21वीं साड़ी के कौशल के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में डिजिटल साक्षरता गतिविधियों के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसके बाद 22 फरवरी को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को 24 फरवरी को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ।

बीते कल विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य कर्मजीत कौर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस सारे आयोजन को लेकर प्राचार्य कर्मजीत कौर ने विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें 21वीं साड़ी के कौशल को अपनाने के महत्व पर जोर दिया गया उन्होंने कहा की ये सारी गतिविधियां छात्रों को डिजिटल साक्षरता अपने और बदलती दुनिया के लिए खुद को तैयार करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई हैं।
