
खजियार में हुआ चमत्कार, झील के बेड़े ने 30 सालों बाद बदली अपनी जगह, स्थानीय लोग गदगद
डलहौजी/ चम्बा 1 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के अंतर्गत खजियार जिसे विश्व भर में मिनी स्विट्जरलैंड की ख्याति प्राप्त है। तो वही स्थानीय लोग इसे खज्जी नाग की स्थली के रूप में मानते हैं यहां के लोगों में खज्जीनाग को लेकर असीम आस्था है। इसी आस्था से जुड़ी खज्जी झील में जो बेड़ा है बीते करीब 30 सालों से एक ही जगह पर स्थिर था ।

किंतु शिवरात्रि के दौरान हो रही मूसलाधार बारिश के चलते झील का बेड़ा खुद-ब-खुद यहां से वहां तैरता नजर आया। इसको लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि यह साल सभी के लिए अच्छा होगा और शिव तथा खज्जी नाग सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे। लोगों ने यह भी बताया कि खज्जी नाग बेड़ा खजियार की पहचान है और यही बेड़ा नाग का प्रतीक भी है जिनकी मौजूदगी साक्षात खज्जी नाग की मौजूदगी एहसास दिलाता है।

इस चमत्कार को देखकर खज्जी नाग मंदिर में जहां स्थानीय लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की तो वही खज्जी नाग की जयकारों से पूरा खजियार गूंज उठा। इस घटना से तमाम क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है तो वही लोग इसे शिवरात्रि के पावन अवसर पर हुए किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे।