
तीसा में मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर ही मौत अन्य एक महिला गंभीर रूप से घायल चंबा रेफर
तीसा/ चुराह 7 फरवरी दिलीप सिंह ठाकुर
पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत आज सुबह एक मारुति एस्प्रेसो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौके पर ही मौत तथा अन्य एक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारा मामला आज सुबह करीब 10 बजे का है जब एक प्रत्यक्षदर्शी कार ड्राइवर के अनुसार मारुति कार एचपी 44 -4291 जो उसकी गाड़ी के ठीक आगे जा रही थी कि अचानक भलेड़ नाला के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गहरी खाई में जा लुढ़की इसी पर प्रत्यक्ष दर्शाने बिना समय गंवाए अपनी गाड़ी को वहीं खड़ी कर बचाव कार्य शुरू किया और इसी बीच अन्य लोगों को भी सूचित किया।

उसने नीचे मौके पर पहुंच कर पाया कि एक महिला प्रेमलता पत्नी होशियार सिंह गांव कुठेड़ डाकघर देयोला तहसील चूराह जो दुर्घटना के समय गाड़ी से निकलकर झाड़ियों में जा उलझी थी और उसके सिर्फ से गहरी चोट से खून भी बह रहा था उसने तुरंत उसे ऊपर रास्ते तक पहुंचाया इसी दौरान अन्य लोग भी इकट्ठा हुए और पाया कि नीचे चालक भूरी सिंह पुत्र टाशीराम गांव कुठेड़ डाकघर देयोला तहसील चूराह तथा अन्य कार सवार रूपा देवी पत्नी अशोक कुमार गांव कुठेड़ डाकघर देयोला तहसील चूराह जो मौके पर ही मृत पाए गए। इसी बीच घायल घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक की देने के उपरांत उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया जो अभी वहां उपचाराधीन है।

पुलिस को इस सारे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके का रुख किया और दोनों शवो को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए शवो का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है तो वही पुलिस ने पुलिस ने पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस थाना तीसा के प्रभारी अशोक द्वारा की गई है।