पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से कार गहरी खाई में गिरी, एक की मौके पर ही मौत
चंबा 3 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना खैरी के अंतर्गत गांव नूंई में बीती रात करीब सवा आठ बजे एक ऑटो कार के पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोंखरीमोड-खैरी बाया नगाली मार्ग पर गांव नूंई के दो युवक अपनी नई अप्लाइड फॉर( A/F)ऑल्टो कार को लेकर निकले घर से थोड़ी दूरी पर जाकर चालक पेशाब करने गाड़ी से उतरकर कुछ दूरी पर गया पीछे उसका साथी गाड़ी में ही बैठा रहा ।
अचानक खड़ी गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से कुछ पत्थर गिरने लगे इससे पहले गाड़ी में सवार युवक कुछ समझ पाता अचानक एक बड़ा पत्थर गाड़ी के ऊपर आकर गिरा और गाड़ी को अपने साथ नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया जिससे सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने तुरंत सारे मामले की सूचना परिजनों गांव वालों एवं स्थानीय पुलिस को दी मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस थाना खैरी का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु डलहौजी पहुंचा जहां आज मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया ।
मृतक युवक की पहचान 37 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र गरीबदास गांव नूंई तहसील डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई है। तो वहीं स्थानीय प्रशासन ने फौरी राहत जारी कर दी है इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।अचानक हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।