स्कूल प्रबंधन समिति बग्गी की सरकार को दो टूक, स्कूल में रिक्त पड़े पदों को भरो वरना होगा उग्र प्रदर्शन

स्कूल प्रबंधन समिति बग्गी की सरकार को दो टूक, स्कूल में रिक्त पड़े पदों को भरो वरना होगा उग्र प्रदर्शन

चंबा 2 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के विभिन्न पदाधिकारी , प्रधानाचार्य अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में एसएमसी के सचिव संजय कुमार एवं ग्राम पंचायत कंगेड़ के मौजूदा प्रधान विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में अभी तक कुल 16 पद रिक्त चल रहे हैं। इस बारे में स्कूल एवं स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा प्रदेश सरकार एवं शिक्षा निदेशक को भी बीते कुछ महीने हुए सूचित भी किया था किंतु अभी तक इस बारे में सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए गए जिसका सीधा खामियाजा स्थानीय बच्चों को उनकी शिक्षा संबंधी आ रही परेशानियों से भुगतना पड़ रहा है।

स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं ग्राम पंचायत कंगेड़ के प्रधान विजय कुमार ने साफ शब्दों में प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग को चेताया है कि अगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र अति शीघ्र ना भर गया तो स्थानीय जनता धरना प्रदर्शन करेगी जरूर पड़ी तो स्कूल में ताले लगाने से भी परहेज नहीं करेगी। आज बैठक में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को लिखित मांग पत्र भी भेजा गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं एवं बच्चों की पढ़ाई हेतु परेशानियों का बखूबी जिक्र किया गया है और स्थानीय पंचायत एवं स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने इस मांग पत्र में साफ शब्दों में लिखा है कि स्कूल की मांगों को अगर पूरा ना किया गया तो स्थानीय जनता उग्र प्रदर्शन करेगी तथा तालाबंदी करने से भी पीछे नहीं हटेगी। बताते चलें कि स्कूल में कुल 23 पद हैं जिनमें केवल 7 पद ही है जिनके सहारे स्कूल चल रहा है। बाकी के 16 पद तरह से रिक्त हैं। जिसके लिए स्थानीय जनता में भारी रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!