पुलिस चौकी बनीखेत की मुस्तादी के चलते एक मानसिक रूप से अक्षम महिला को उसके परिवार के हवाले कर सुलझाया मामला
चंबा 18 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप अपने दल के साथ बस अड्डा बनीखेत में गश्त के दौरान अचानक एक महिला को देखा जो डरी सहमी लोगों से बेतूकी की बातें करती नजर आई। उसकी हरकतों के मध्य नजर चौकी प्रभारी कुलदीप ने महिला से पूछताछ की तो पाया कि महिला मानसिक रूप से परेशान है और पूछे गए सवालों के भी संतुष्टआत्मक जवाब नहीं दे पाई। पुलिस दल द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद महिला के बताएं पते पर संपर्क किया तो पुलिस चौकी बनीखेत द्वारा किहार थाना में संपर्क किया तो उन्होंने लड़की को पहचानने में सहमति जताई।
इस मामले को लेकर पुलिस थाना किहार ने लड़की के माता-पिता सूचित कर दिया तथा परिवार वालों ने बिना समय गंवाए बनीखेत पुलिस चौकी का रुख किया तथा अपनी बेटी को सही सलामत पा कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बताते चलें 32 वर्षीय अनीता (काल्पनिक नाम)जो उपमंडल सलूणी से संबंध रखने वाली है। उसके माता-पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि अनीता शादीशुदा है और जो एक लड़की की मां भी है शादी के कुछ समय बाद उसका तलाक हो जाने के कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई परिवार वालों ने उसकी एसी स्थिति को लेकर पंजाब के मानसिक विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाया ,उसकी स्थिति में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला। अनीता ने 12वीं क्लास पास की है और एक बच्ची की मां भी है जो सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। अनीता और अनीता की बेटी का खर्चा अनीता के माता-पिता एवं उसका भाई उठा रहे हैं। अचानक घर से बिना बताए चले जाने के कारण पूरा परिवार परेशान हो गया था लेकिन बनीखेत पुलिस चौकी के दल की मुस्तादी के चलते एक अक्षम महिला अपने परिवार से मिल सकी। गौरतलब है कि यदि महिला किसी गाड़ी में बैठकर पड़ोसी राज्य पंजाब, जम्मू कश्मीर या अन्य राज्य की तरफ चली जाती तो उक्त महिला एवं उसके परिवार वालों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती थी। तो वही परिवार ने समस्त पुलिस चौकी दल का तहे दिल से धन्यवाद करते कहा कि यदि आज बनीखेत पुलिस दल ने मुस्तादी ना दिखाई होती तो उनकी बेटी उन्हें ना मिल पाती। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी जगबीर सिंह द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनीखेत बस अड्डा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जहां आने-जाने वाली लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहती है इसके इलावा पुलिस चौकी बनीखेत द्वारा समय-समय पर दैनिक गश्त को भी अंजाम दिया जाता है तथा हर आने जाने वाले पर शक के आधार पर पूछताछ प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाता है। इसी का नतीजा है कि आज एक अक्षम महिला को उसके परेशान परिवार के हवाले कर इस सारे मामले को सुलझाया गया गया।