राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में रिक्त पदों को लेकर स्कूल प्रबंधन कमेटी ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजा मांगपत्र
चम्बा 7 नवंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
जिला चंबा के अंतर्गत उपमंडल सलूणी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी के 200 विद्यार्थियों को अध्यापकों की कमी के चलते उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता प्रतीत हो रहा है। काबिले गौर है कि स्कूल में कुल 23 पद है जिसमें मात्र 7 पदों पर तैनाती और 16 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों को लेकर स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा बीते दिनों एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया और स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा एक लिखित प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें की मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्कूल के समक्ष आ रही इस विकट समस्या हेतु अवगत करवाया गया और जल्द ही इस समस्या को निपटान हेतु प्रार्थना की गई।
जब इस बारे में स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस समस्या के बारे में स्थानीय प्रशासन, उच्च शिक्षा अधिकारी जिला चंबा स्थानीय नेता को भी मौखिक एवं लिखित रूप में अवगत करवाया किंतु सिवाय आश्वासनों के कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह जल्द ही आंदोलन करेंगे। बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को किसी भी सूरत में समस्त इलाका वासी कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसएमसी कमेटी के प्रधान संजय कुमार ने यह भी बताया कि उन्हें माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से पूर्ण आशा है कि किस मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही स्कूल में खाली रिक्त पदों को भरा जाएगा।