एक साल का रिपोर्ट कार्ड क्षेत्र की जनता से साँझा करें डलहौज़ी के मौजूदा भाजपा विधायक डीएस ठाकुर -: मनीष सरीन
चंबा 28 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डलहौज़ी विधायक पर निशाना साधते हुए वक्तव्य दिया है की विधायक अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड विधानसभा क्षेत्र की जनता से साँझा करें। मनीष ने कहा की डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मौजूदा विधायक को बहुत बड़ा जनादेश दे कर विधायक चुना था परन्तु वे डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की हर उम्मीद पर असफल साबित हुए हैं।
मनीष ने कहा की 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक कई विधानसभा सत्र हुए किन्तु डलहौज़ी विधायक विधानसभा पटल पर न केवल किसी भी किस्म का विज़न डॉक्यूमेंट पेश करने में अपितु डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित किसी भी अहम् मुद्दे पर चर्चा करने में असफल साबित हुए हैं। मनीष ने कहा की जब विधायक माननीय मुख्यमंत्री से डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा समस्याओं के समाधान हेतु किसी भी तरह की कोई भी सहायता लेने में असफल रहे हैं तो ऐसे में विधानसभा क्षेत्र में किसी नए परिवर्तनात्मक विकास कार्य की उम्मीद करना बिल्कुल बेकार है।
विधायक को सलाह देते हुए मनीष ने कहा की जनता अब बहुत समझदार है अथवा विपक्ष में होने की वजह से काम न होने जैसे पुराने झांसों में आने वाली नहीं है इसलिए विधायक शीघ्र अति शीघ्र डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता के समक्ष अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड एवं आने वाले वर्ष का विज़न डॉक्यूमेंट साँझा करें और अगर वे ऐसा करने में असमर्थ हैं तो तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दें।