तुन्नुहट्टी चेक पोस्ट पर दो अलग-अलग मामलों में कुल 736 ग्राम चरस सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
चंबा 18 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाएगी अभियान के अंतर्गत न 154 ए पर स्थित तुन्नुहट्टी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग दो मामलों में आज कुल 736 ग्राम चरस बरामद करके दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह चेक पोस्ट प्रभारी राकेश धीमान की अगवाई में मुस्तैदी के साथ आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नंबर एचपी 38 इ 2826 जो सनवाल से पठानकोट जा रही बस को निरीक्षण हेतु रोका तो उसमें सवार नौजवान यात्री पुलिस को देखकर बुरी तरह घबरा गया उसके हाव-भाव को भांपते हुए जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 508 ग्राम चरस बरामद की गई आरोपी की पहचान 26 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।
तो वहीं अन्य दूसरे मामले में आज ही नाकाबंदी के दौरान न्यू प्रेम बस एचपी 68 -1935 जो भंजराडू से कांगड़ा जा रही थी को निरीक्षण के दौरान पिछली सीट पर दुबक कर बैठे युवक को तलाशी हेतु कहा तो उसने बड़े ही निडर भाव बैग पुलिस को थमा दिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें कुल 228 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने तुरंत युवक को काबू कर हिरासत में ले लिया युवक की पहचान 22 वर्षीय अनुभव वर्मा पुत्र नवदीप वर्मा निवासी वार्ड नंबर 5 मुख्य बाजार बिलासपुर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है दोनों आरोपियों से कुल 736 ग्राम चरस को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।तो वहीं दोनों नशा तस्करों को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।