स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

चंबा 18 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज जिला स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा कपिल शर्मा ने की । बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे आयुष्मान भव: अभियान की गतिविधियों की समीक्षा की साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट का आकलन भी किया और महत्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की तथा इसकी प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा।

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम ,टीकाकरण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम, तथा एच एम आई एस का खंड स्तरीय समीक्षा भी की।उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायो को जन जन तक पहुँचाने के लिए कहा।साथ ही लोगो को स्वास्थ्य विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुचाने को कहा I

जिस से हर व्यक्ति इन योजनायो का लाभ ले सके। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज जिला कार्यक्रम अधिकारी ड़ा हरित पूरी, डॉ रोहित नड्डा, ड़ा कुलदीप बंसल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पद्मा डॉ अनुराधा, डॉ मोहन, डॉ नलिन, डॉ सचिन, डॉ सुरेश, डॉ विवेक भी उपस्थिति रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!