मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू का बागियों पर तंज, नोट के दम पर बिकने वालों को जनता नहीं करेगी कभी माफ

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू का बागियों पर तंज, नोट के दम पर बिकने वालों को जनता नहीं करेगी कभी माफ

भटीयात चुवाड़ी 12 मार्च बबलू पठानिया

चुवाड़ी की जनसभा मेें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बागियों पर तंजचुनी सरकार को कमजोर करना अंतरात्मा नहीं, धन आत्मा की आवाजठाकुुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जनमत एवं पार्टी विचारधारा के साथ दगा करना हिमाचल की संस्कृति नहीं है। मुख्यमंत्री ने बागियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो वोट से जीत कर आते हैं और नोट के दम पर बिक जाते हैं, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। यह लोकतंत्र की हत्या करने के बराबर है। वे अपना ईमान बेचकर चोरी-छिपे होटल में भाग जाते है और फिर पाप धोने के लिए हरिद्वार जा रहे हैं। वहां भी गंगा मैया ने कहा कि आप इतने पापी हैं कि मैं आपके मैल को साफ नहीं कर सकती हूं। मैं खुद मैली हो जाऊंगी। और अब बागी ऋषिकेश में तपस्या कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को कमजोर करना अंतरात्मा नहीं, बल्कि धन आत्मा की आवाज का परिणाम है। वह सोमवार को चुवाड़ी चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में संवैधानिक परंपराओं का बखूबी निर्वहन करने की दिशा में कुलदीप सिंह पठानिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ईमानदारी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए इनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वर्तमान राज्य सरकार पांच वर्ष तक लोगों की सेवा करती रहेगी। किसान, महिलाएं और युवा ही हमारी ताकत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने सत्ता की लालसा में अफवाहें फैलाईं।आम लोगों का बजट पास न हो, इसका षड्यंत्र रचा गया। बजट 2024-25 में आम आदमी की आवाज है और 40 वर्षों में पहली बार ऐसा बजट प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!