चुराह विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्र ज्यूरी में आयोजित हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम,एसडीएम चुराह रहे मौजूद

चुराह विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्र ज्यूरी में आयोजित हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम,एसडीएम चुराह रहे मौजूद

चंबा/तीसा, 6 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)

एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चुराह शशी पाल शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन- 2024 को लेकर मिशन 414 के तहत विधानसभा क्षेत्र चुराह के दूरस्थ मतदान केंद्र 67-ज्यूरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शशी पाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान जनजातीय वर्ग से संबंधित घुमंतू गुर्जर समुदाय को मतदान के महत्व को लेकर जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उनसे मतदान करने का आग्रह भी किया गया । कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी तथा आकर्षक बनाने के लिए बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।

आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं, रस्सा-कशी प्रतियोगिता तथा महिला वर्ग के लिए विशेष तौर पर म्यूजिकल चेयर रेस, खाना पकाने की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । मतदाता जागरूकता का प्रभावी संदेश देने के लिए सिग्नेचर वॉल पर ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ मतदान करने की शपथ भी ली गई ।उपमंडल नोडल अधिकारी स्वीप भूमेश कुमार ने मतदाताओं को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की । यहां खास बात यह है कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत 67-ज्यूरी मतदान केंद्र दूरस्थ क्षेत्र है तथा मुख्य सड़क मार्ग से लगभग 7.5 किलोमीटर दूर स्थित है।

निर्वाचन कानूनगो सचिन कुमार, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित मतदान केंद्र के 100 से अधिक लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!