डिपुओं में अभी तक नहीं पहुंची दालें, सिविल सप्लाई ने प्रदेश के गोदामों में पहुंची गीली चीनी की सप्लाई भी लौटाई
शिमला 3 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
राशनकार्ड धारक परेशान, सिविल सप्लाई ने प्रदेश के गोदामों में पहुंची गीली चीनी की सप्लाई भी लौटाईसस्ते राशन के डिपुओं में अभी तक दालों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। यही नहीं, चीनी मील से इस बार गोदामों में गीली चीनी की सप्लाई ही भेज दी गई थी, जिसे सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने वैसे ही गोदामों से वापस लौटा दी है। ऐसे में राशनकार्ड धारकों को दिवाली फेस्टिवल कोटा तो दूर, इस बार चीनी का दूसरा कोटा भी दिवाली तक नहीं मिल पाएगा। राशनकार्ड धारकों को फेस्टिवल सीजन पर दालें व चीनी बाजार से महंगें दामों पर खरीदनी पड़ सकती है।
हालांकि सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने चीनी की दूसरी मील से चीनी का कोटा उठाने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि डिपुओं को समय पर चीनी का कोटा मुहैया करवाया जा सके। बता दें कि डिपुओं में मिलने वाली दालों के टेंडर अभी तक नहीं हो पाए हैं। ऐसे में सिविल सप्लाई कारपोरेशन के गोदामों में नवंबर माह के राशन में दालें नहीं पहुंच पाई हैं। इसके अलावा चीनी मील से कंपनी द्वारा भेजी गई गीली चीनी को सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने गोदामों से वैसे ही वापस लौटा दिया है, ताकि राशनकार्ड धारकों को घटिया चीनी डिपुओं में न खरीदनी पड़े।सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने अब दूसरी मील से चीनी का कोटा उठाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में सिविल सप्लाई गोदामों में चीनी का कोटा समय पर मुहैया करवाने में जुट गया है, लेकिन दिवाली तक सभी राशनकार्ड धारकों को चीनी का कोटा मिल पाना मुश्किल है। राशनकार्ड धारक जहां फेस्टिवल कोटे का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि प्रदेश सरकार ने दिवाली पर्व को देखते हुए प्रति व्यक्ति 100 ग्राम चीनी देने का जो वादा किया था, वह त्योहार तक पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में राशनकार्ड धारकों को फेस्टिवल सीजन में बाजार से दालें व चीनी महंगे दामों पर खरीदनी होगी। बाजार में महंगाई गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के खूब पसीने छुड़ा रही है। बाजार में दालों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऊपर से डिपुओं में आधा-अधूरा राशन पहुंचने से राशनकार्ड धारकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। (एचडीएम)दालों के टेंडर जल्द, मिलेगी राहतसंजीव वर्मा, एरिया मैनेजर, सिविल सप्लाई कारपोरेशन हमीरपुर ने बताया कि चीनी मिल से कंपनी ने गीली चीनी की जो सप्लाई गोदामों को भेजी गई थी, उसे वैसे ही लौटा दिया है। नई चीनी मील से चीनी का कोटा उठाने के निर्देश मिल गए हैं। ऐसे में डिपुओं में चीनी का कोटा भी जल्द मुहैया करवा दिया जाएगा। दालों के टेंडर भी जल्द ही शुरू किए जाएगें, ताकि दालों का कोटा भी समय पर डिपुओं में पहुंच सके।