
डलहौजी में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन बीते कल तीसरे दिन भी जारी
डलहौजी /चंबा 6 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन के आह्वान पर डलहौजी में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन बीते कल तीसरे दिन भी जारी रहा। डलहौजी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता समुदाय सरकार की नीतियों से असंतुष्ट है, जिसके चलते अदालतों का बहिष्कार कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। बीते कल भी डलहौजी कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के समस्त सदस्य एकजुट हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल आज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आज भी अदालतों में कार्य नहीं किया जाएगा और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।नितिन महाजन ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन का आह्वान हुआ, तो यह आंदोलन आगे भी चलता रहेगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए और जल्द समाधान निकालना चाहिए, अन्यथा यह आंदोलन और अधिक तेज हो सकता है।