विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पुलिस चौकी हटली का किया शुभारंभ, भटीयात में जल्द खुलेगा सविल कोर्ट

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पुलिस चौकी हटली का किया शुभारंभ, भटीयात में जल्द खुलेगा सविल कोर्ट

भटीयात / चंबा 28 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत ज़िला चंबा के सीमावर्ती क्षेत्र हटली में पुलिस चौकी (पोस्ट) का शुभारंभ किया । कुलदीप सिंह पठानिया ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों की दृष्टि से कानून एवं व्यवस्था का बेहतर होना आवश्यक है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि हटली क्षेत्र ज़िला का प्रमुख प्रवेश और निकास द्वार है।

ऐसे में यह पुलिस चौकी स्थानीय नागरिकों के साथ सभी ज़िला वासियों को बेहतर कानून एवं व्यवस्था उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अभी हाल ही में पुलिस चौकी सियूंता को पुलिस थाना में स्तरोन्नत तथा उप-मंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में उपाधीक्षक पुलिस कार्यालय खोला गया है । इसके अतिरिक्त प्रमुख विभागों के मंडल स्तरीय कार्यालय भी खोले गए हैं । उन्होंने लोगों को विभिन्न विभागीय कार्यालय खोलने का आश्वासन देते हुए जल्दी भटियात विधानसभा क्षेत्र में सिविल कोर्ट खोलने का भी भरोसा दिया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इनके प्रभावी रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । पुलिस तत्परता के साथ मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित बना रही है। कुलदीप सिंह पठानिया ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित बनाने के लिए सभी लोगों को पुलिस का सहयोग करने का भी आग्रह किया है। कुलदीप सिंह पठानिया का इससे पहले यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष को इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । साथ में उन्होंने चंबा पुलिस द्वारा कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी का भी व्योरा रखा । उन्होंने बताया कि हटली पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में 5 ग्राम पंचायतें तथा 67 गांव शामिल किए गए हैं।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल , एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, लोक निर्माण नरेन्द्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!