बनीखेत बस अड्डा में सीमेंट बोगी के ब्रेक फेल होने से एचआरटीसी की बस तथा मारुति अल्टो कार चपेट में कोई हताहत नहीं,आपसी सहमति से सुलझा सारा मामला

बनीखेत बस अड्डा में सीमेंट बोगी के ब्रेक फेल होने से एचआरटीसी की बस तथा मारुति अल्टो कार चपेट में कोई हताहत नहीं,आपसी सहमति से सुलझा सारा मामला

डलहौजी/चंबा 28 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज दोपहर करीब 2 बजे बस अड्डा बनीखेत में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जब एक सीमेंट की खाली बोगी जो चंबा वाली तरफ से पठानकोट की ओर जा रही थी कि अचानक बस अड्डा बनीखेत पहुंचने पर किसी तकनीकी खराबी के चलते अचानक ब्रेक फेल हो गई जिस कारण विपरीत दिशा से आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से जा टकराई तथा रास्ते के एक तरफ खड़ी दो कारे भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गई हालांकि कोई जान माल के नुकसान की कोई खबर प्रकाश में नहीं आई है किंतु हिमाचल पद परिवहन निगम तथा मारुति अल्टो कार का मालिक हुए नुकसान के लिए बोगी मालिकों से बात कर रहे थे।

देर शाम तक तीनों पार्टियों में सहमति बनी और ट्रक चालक तथा मालिकों ने हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपनी सहमति दर्ज करवाई।इस दौरान पुलिस द्वारा कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। बता दें कि सीमेंट बोगी के चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि बोगी की प्रेशर पाइप फट गई थी जिस कारण ब्रेक नहीं लगी । इस पर ट्रक चालक तथा मालिकों ने एचआरटीसी बस तथा मारुति अल्टो कार के हुए नुकसान की भरपाई का जिम्मा उठा लिया है। तीनों पार्टियों की आपसी सहमति पर स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!