
बनीखेत महाविद्यालय का भवन निर्माण लंबित तो भलेई महाविद्यालय पर मर्जर की तलवार, गुनहगार कौन :- मनीष सरीन आप
डलहौजी/चंबा 28 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनीखेत व भलेई राजकीय महाविद्यालयों के सम्बन्ध में स्थानीय शासन व प्रशासन पर तीखा प्रहार किया है। मनीष ने कहा की डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा प्रणाली का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। जहाँ बेहतरीन वार्षिक परिणाम देने के उपरान्त भी बनीखेत राजकीय महाविद्यालय स्थानीय राजनीति का शिकार हो भवन निर्माण की राह देख रहा है वहीँ भवन व शिक्षकों के आभाव के चलते विद्यार्थी विहीन हुए भलेई राजकीय महाविद्यालय पर अब मर्जर की तलवार लटक रही है। मनीष ने कहा की क्षेत्र की जनता को स्वयं तय करना होगा की क्षेत्र में दिन प्रतिदिन शिक्षा ढाँचे के साथ होते खिलवाड़ का असली गुनहगार पूर्व शासक हैं, मौजूदा शासक हैं, पूर्व प्रशासन है, मौजूदा प्रशासन है, जनता का मौन है या फिर वजह कुछ और है। मनीष ने कहा की शिक्षा आम आदमी पार्टी की प्रमुख प्राथमिक्ताओं में से एक है व क्षेत्र में शिक्षा प्रणाली से होते खिलवाड़ पर वह निरंतर आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।