केरू पहाड़ (तुनुहट्टी) के पास एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

केरू पहाड़ (तुनुहट्टी) के पास एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

भटीयात/चुवाड़ी, 09 मार्च बबलू पठानिया

चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर तुनुहट्टी के पास केरू पहाड़ के नजदीक एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक मारुति सेलेरियो कार नंबर जेके 08P-7325 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में विद्या देवी पत्नी पठानों राम, गांव वेही डेडरा, बसोली, जिला कठुआ, 13 वर्षीय मनु पुत्र जोगिंद्र, गांव वेही डेडरा, और 48 वर्षीय, महिंदर कुमार पुत्र राम रसीलो, गांव खजूरा, बसोली शामिल हैं। वहीं, घायलों में शंकर कुमार (32 वर्ष), पठानों राम( 58 वर्ष), और 6 वर्षीय यश शामिल हैं,

जो सभी कठुआ जिले के वेही डेडरा गांव के निवासी हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हरीगिरि अस्पताल काकिरा में भर्ती कराया गया है।स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुट गई। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस दुखद हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!