प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा धुल्लारा में किया गया वृक्षारोपण

चंबा 11 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्य , जागोरी संस्था के सदस्य और वन विभाग के कर्मचारी ने मिलकर धुलारा घाटी कुठेर पंचायत में वृक्षारोपण किया | इस वृक्षारोपण अभियान में देवदार , दरक , केंथ , दाङू , रीठा और बान के प्रजाति के 352 पौधे रोपित किए गए|

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ वृक्ष लगाना नहीं बल्कि वृक्षों को बचाना व् संरक्षण देना भी है संस्था को लगता है जिस प्रकार से दुनिया में भौगोलिक परिवर्तन हो रहे हैं यह समस्त दुनिया के लिए चिंता का विषय है इसलिए आज के समय में पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है इसलिए हमारी संस्था का प्रयास ही नहीं पूरी कोशिश रहती है कि हम ऐसे कार्यक्रम करके पर्यावरण को बचाएं ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं लोगों को जागरूक करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके समय-समय पर वर्षा हो पानी की किल्लत ना हो इसलिए जरूरी है हम वृक्ष लगाएं और वृक्षों को बचाए | विशाल मल्होत्रा वन रक्षक , विपन, दीक्षा प्लाह , मीनू शर्मा , सपना चोना , अक्षिता जनद्रोटिया ,शंकर, देवेंदर, परवीन, मचलू, असतो, बलदेव, हितेंद्र, राजू, शंकर, सोनू, अजय दीपक भाटिया आदि ने वृक्षारोपण किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!