चंबा 11 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उभरने के मकसद से रिलायंस ट्रेंड्स बनीखेत की ओर से लिटिल एंजेल स्कूल बनीखेत में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में बच्चों ने अपनी सूज भुज का परिचय देते हुए विभिन्न कलाकृतियों को बनाकर उन्हें रंगों में सजाकर पेश किया।
जिससे की प्रथम स्थान पर वंशिका द्वितीय स्थान पर काव्य एवं तृतीय स्थान पर रुद्रांश ने हासिल किया। जिन्हें रिलायंस ट्रेंड्स की ओर से सम्मानित भी किया गया। काबिले गौर है कि रिलायंस ट्रेंड्स बनीखेत समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहा है जिससे युवाओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाया जा सके।