आज चुनाव कार्यालय भटियात के दल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का हुआ आयोजन
चुवाडी/भटीयात 26 नवंबर बबलू पठानिया
आज चुनाव कार्यालय भटियात के दल ने मतदाता जागरूकता अभियान शिविर के संबंध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी का दौरा किया।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी (भटियात)
डॉ. आकाश दीप शर्मा ने जानकारी दी कि मतदाताओं के पंजीकरण के लिए जागरूकता अभियान 29 नवंबर 2024 तक चलाया जाएगा।भटियात के निर्वाचन कानूनगो, संजय शर्मा ने मतदाता जागरूकता के विभिन्न लाभों के बारे में बताया और छात्रों से ऑनलाइन “मतदाता हेल्पलाइन ऐप” के साथ-साथ फॉर्म 6 के माध्यम से ऑफलाइन भी अपने वोट पंजीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी छात्र समुदाय से अनुरोध किया कि वे अपने संपर्कों के माध्यम से अन्य लोगों को भी इस अभियान के बारे में बताएं।शिविर बीएलओ सोम राज भी उपस्थित रहे।डाॅ आकाश ने इस संबंध में ईसीआई टीम और इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर- पारस अग्रवाल आभार व्यक्त किया